नवल किशोर सिंह हत्याकांड में कुख्यात विशाल को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
नवल किशोर सिंह हत्याकांड में कुख्यात विशाल को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
-शिवहर जिला के पुरनहिया थाना से विशाल झा को भेजा गया जेल-अहियापुर में हुए नवल किशोर सिंह की साजिश में था शामिल-विकास झा उर्फ कालिया गैंग का राइट हैंड है विशाल झा
मुजफ्फरपुर.
अहियापुर के सहबाजपुर में चार साल पहले हुए शिवहर के ठेकेदार सह प्रॉपर्टी डीलर नवल किशोर सिंह हत्याकांड में पुलिस कुख्यात विशाल झा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बिहार एसटीएफ की टीम ने दो लाख के इनामी विशाल झा को शिवहर जिला के पुरनहिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने अहियापुर थानेदार को निर्देश दिया है कि उसको नवल किशोर सिंह हत्याकांड में विशाल झा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करें. विशाल झा सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक का रहने वाला है. वह कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया गैंग का शार्प शूटर है. उसके खिलाफ पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिला में हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामला दर्ज है. नवल किशोर सिंह की हत्या के अलावा, उसपर अवधेश झा व मुखिया श्री नारायण सिंह की हत्या का भी मामला दर्ज है. विशाल झा ने नवल किशोर सिंह हत्याकांड में विकास झा के कहने पर शूटर अरेंज किया था. शूटरों को पैसा भी उपलब्ध कराया था. विशाल झा को रिमांड पर लेकर पूछताछ किये जाने के बाद अहियापुर पुलिस को इस हत्याकांड में कई अहम सुराग हासिल हो सकता है.जानकारी हो कि अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में 30 जून 2021 की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने नवल किशोर सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में लाइन आयुष कुमार को बनारस से गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि वह 2021 के मार्च से ही नवल किशोर सिंह की हत्या के लिए रेकी कर रहा था. इसके लिए उसने मेडिकल ओवरब्रिज के निकट किराये का मकान लिया था. उसने बताया कि जीरोमाइल के एक बाइक एजेंसी के सामने चाट की दुकान पर बैठकर वह नवल की रेकी करता था. बाद में उसके किराये के कमरे में विजय झा, अभिषेक कुमार, कन्हैया कुमार, बाबुल व रघु भी रहने लगा. विशाल झा ने उसे 10 हजार रुपया एडवांस दिया था. पुलिस इस हत्याकांड में विकास झा उर्फ कालिया को न्यायिक रिमांड कर चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है