एलएनटी काॅलेज में खुला एनओयू का स्टडी सेंटर
एलएनटी काॅलेज में खुला एनओयू का स्टडी सेंटर
-सोलर एनर्जी से ऊर्जा संग्रह का भी शुभारंभ
-ललित नारायण मिश्र की जयंती पर समारोहमुजफ्फरपुर.
ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में ललित बाबू की जयंती सह महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा व अध्यक्षता बीआरएबीयू के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रविंद्र कुमार व विवि सेवा आयोग, बिहार के सदस्य डॉ अनिल सिंह ने भी शिरकत की. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अभय सिंह ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर किया. नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र ,सोलर ऊर्जा प्लेट से ऊर्जा संग्रह कक्ष एवं खुला मंच के ऊपर जगन्नाथ मिश्र मंडपम का उद्घाटन किया गया. मंत्री नीतीश ने कहा कि ललित बाबू आज होते तो महाविद्यालय के स्वरूप को देखकर अनंत आशीर्वाद देते. कम समय में ही ललित बाबू की कृति स्थाई रूप अख्तियार कर लेती है. डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि ललित बाबू के प्रति सच्ची आस्था तभी होगी, जब एक-एक विद्यार्थी महाविद्यालय में समुचित साधनों का भरपूर प्रयोग करेंगे. डॉ अनिल सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ललित नारायण मिश्र व जगन्नाथ नारायण मिश्र को भुलाया नहीं जा सकता है.पत्रिका ‘संगत साहित्य’ का लोकार्पण
कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि किसी भी महाविद्यालय के द्वारा किए गए खर्च का विवरण समुचित रूप से होना चाहिए. ललित बाबू ने जिस सांस्कृतिक पक्षधरता का पुरजोर तरीके से जन सामान्य के लिए इस्तेमाल किया, वह मील का पत्थर है. हिंदी विभाग की पत्रिका ‘संगत साहित्य’ का लोकार्पण भी किया गया. महाविद्यालय की स्मारिका संचिका-2025 भी लोकार्पित हुई. सांस्कृतिक विभाग की समन्वयक डॉ ममता, संचालन डॉ अर्चना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ चितरंजन कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है