Loading election data...

अब ओवरलोड की क्षमता नहीं बढ़ाकर लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर

अब ओवरलोड की क्षमता नहीं बढ़ाकर लगेंगे अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 6:47 PM

मुजफ्फरपुर.बिजली कंपनी द्वारा अब ओवरलोड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता नहीं बढ़ायी जायेगी. बल्कि उसकी जगह अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इस सीजन में शहरी वन डिवीजन के अंतर्गत 88 जगहों में से 40 जगह नये ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. इसमें 200 व 315 केवीए के ट्रांसफॉर्मर शुमार है. आइपीडीएस योजना के तहत यह काम होना है. इसमें जैसे-जैसे ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति हो रही है, वैसे-वैसे काम किया जा रहा है. हाल ही में पटना से बिजली कंपनी के शीर्ष अधिकारी यहां पहुंचे थे. जिन्होंने बिजली आपूर्ति की समीक्षा की थी. इसमें बताया था कि ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने से बेहतर है उस क्षेत्र की बिजली को बांटकर एक नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाये. इससे जहां बिजली आपूर्ति बेहतर होगी, वहीं लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी. ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज जलने की शिकायत भी कम हो जायेगी. फॉल्ट होने पर बड़ी आबादी भी प्रभावित नहीं होगी. इस संबंध में शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि कंपनी की नयी नीति के तहत अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाने में जगह की समस्या नये ट्रांसफॉर्मर लगाने में सबसे बड़ी समस्या जगह को लेकर है. जहां पहले से ट्रांसफॉर्मर है, वहां तो कोई समस्या नहीं है. लेकिन शहर में भीड़ बढ़ी है. सड़कों की चौड़ाई कम है. लोग अपने घर की दीवार के पास ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने देना चाहते हैं. ऐसे में एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाने में बिजली कंपनी के अभियंताओं को परेशानी होती है. उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जब गर्मी अधिक होती है और वोल्टेज कम हो जाता है, तब जाकर स्थानीय लोग सहमति से एक जगह का चयन कर वहां उसे लगवाने की पहल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version