अब एसएमएस से नील मासिक रिटर्न भर सकेंगे कारोबारी
अब एसएमएस से नील मासिक रिटर्न भर सकेंगे कारोबारी
मुजफ्फरपुर. अब कारोबारी एसएमएस के जरिये अपना नील रिटर्न जीएसटी आर वन का रिटर्न भर पायेंगे. इसके लिये उन्हें सिर्फ विभाग द्वारा निर्धारित कोड पर एसएमएस करना होगा, जिसमें वे अपना जीएसटी लाइसेंस नंबर लिखेंगे. इसके बाद उन्हें ओटीपी आयेगा. इसके जरिये वे रिटर्न भरे जाने की सूचना प्राप्त कर सकेंगे. जीएसटी कौंसिल ने यह सुविधा शुरू की है. इससे कारोबारियों को अब रिटर्न में परेशानी नहीं होगी. पहले जिन कारोबारियों ने किसी कारण से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे या कारोबार नहीं किया था तो भी उन्हें पोर्टल पर जाकर जटिल प्रक्रिया से रिटर्न भरना पड़ता था. हर महीने 11 तारीख को रिटर्न नहीं भरने पर उन्हें 50 रुपये रोज के हिसाब से पेनाल्टी देनी पड़ती थी, लेकिन इस सुविधा से अब कारोबारियों के लिये रिटर्न आसान हो गया है. अगर कारोबारी ने पिछले रिटर्न के बाद से कारोबार नहीं किया है, तो उन्हें पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि इस सुविधा से कारोबारियों को काफी सुविधा मिलेगी. अब वे अपना रिटर्न खुद ही भर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है