-यात्रियों को मिलेगी सुविधा, पहले जाना होता था सोनपुर-नयी व्यवस्था लागू कर पूर्व मध्य रेल बना पहला मंडल मुजफ्फरपुर. शादी-समारोह, तीर्थस्थल व पिकनिक के लिए समूह में जानेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने ग्रुप रिजर्वेशन टिकट की व्यवस्था अब सभी प्रमुख स्टेशनों पर कर दी है. पहले इसके लिए यात्रियों को सोनपुर मंडल के मुख्यालय जाना पड़ता था. नयी व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को जंक्शन से ही ग्रुप रिजर्वेशन की सुविधा मिल जायेगी. अधिकारियों के अनुसार, ग्रुप रिजर्वेशन सोनपुर मंडल की प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कार्यालय से ही बन जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सीनियर डीसीएम रौशन कुमार को यात्रियों को बेहतर से और बेहतर सुविधा एवं सुगमता प्रदान करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. नयी व्यवस्था मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावा मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया स्टेशनों पर लागू की गयी है. सोनपुर मंडल ने नयी व्यवस्था को लागू कर पूर्व मध्य रेलवे का पहला मंडल बन गया है. ग्रुप रिजर्वेशन कैसे करें : ग्रुप रिजर्वेशन के लिए आपको मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावा मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया में से किसी भी स्टेशन पर जाकर वहां के सीआरएस के पास एक आवेदन देना होगा. जिसमें, अपना आधार कार्ड, अपनी यात्रा का विवरण और उद्देश्य दर्शाएंगे. ग्रुप रिजर्वेशन के दौरान यात्रा तिथि को ट्रेन में कुल खाली सीटों में से केवल 25 फीसदी सीट ही बुक कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है