17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल रोस्टर के अनुसार अब डॉक्टर करेंगे ड्यूटी

मॉडल रोस्टर के अनुसार अब डॉक्टर करेंगे ड्यूटी

मुजफ्फरपुर.स्वास्थ्य विभाग अब सरकारी अस्पताल के डॉक्टराें से मॉडल रोस्टर के अनुसार काम लेगा. इसके लिए सभी सरकारी डॉक्टरों के लिए मॉडल ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने पीएचसी से लेकर हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर व सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टराें का रोस्टर मांगा है. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर रोस्टर मिलने पर मॉडल ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जायेगा. उसी के अनुसार, हर डॉक्टर के लिए सप्ताह में 48 घंटे की न्यूनतम ड्यूटी करना अनिवार्य किया जायेगा. इतना ही नहीं, सभी डॉक्टर को ओपीडी, भर्ती मरीज, इमरजेंसी ओपीडी व लेबर रूम में रोस्टर ड्यूटी के अनुसार काम करना होगा.स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रोस्टर ड्यूटी के आधार पर सेवाओं की मॉनीटरिंग की जाएगी. आपातकालीन सेवाएं भी तीन पालियों में रहेंगी मॉडल रोस्टर में सिटीजन चार्टर के तहत रोस्टर तैयार किया जायेगा. यह बोर्ड पर डिस्पले भी हाेगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के बाद सिविल सर्जन मॉडल ड्यूटी रोस्टर तैयार कर रहे हैं. मॉडल रोस्टर में अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को तीन पालियों में बांटा जायेगा. सुबह की पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर की पाली दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक व रात्रि पाली रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक होगी. इसी प्रकार प्रसव कक्ष का भी तीन पालियों में संचालन किया जाएगा. अस्पताल के अधीक्षक को तीनों पालियों के लिए डॉक्टराें की तैनाती करनी होगी और इसका रिकॉर्ड भी रखना होगा. दो दिन ओपीडी व दो दिन ऑपरेशन थियेटर विशेषज्ञ डॉक्टराें को सप्ताह में न्यूनतम दो दिन ओपीडी और दो दिन ऑपरेशन थियेटर में सेवा प्रदान करनी होगी. किसी भी मरीज को दोपहर 1 बजे से पहले डिस्चार्ज किया जायेगा. जांच सेवाओं को भी शिफ्ट में विभाजित किया जायेगा. आपातकाल में जांच व दवा की सुविधा 24 घंटे 3 शिफ्ट में उपलब्ध रहेगी. अस्पतालों को पहले मॉडल रोस्टर फॉर्मेट में कुल डॉक्टर की संख्या दर्ज करनी होगी. डॉक्टर्स के नाम, मोबाइल नंबर व किस दिन किस डॉक्टर की ड्यूटी लगी है, इसका एक चार्ट तैयार किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें