अब आधा रेल किराये पर किसान भेजे सकेंगे लीची, फल और सब्जी, जानें क्या है सरकार की ऑपरेशन ग्रीन योजना…
ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसान रेल के जरिये सस्ती दर पर एक से दूसरी जगह फल और सब्जी भेज सकेंगे. रेलवे किसानों को फलों व सब्जियों के परिहवन पर 50 प्रतिशत अनुदान देगी. किसान अब और कम लागत पर अपने उत्पाद नये मार्केट तक भेज सकेंगे. जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. ऑपरेशन ग्रीन योजना में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है.
ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत किसान रेल के जरिये सस्ती दर पर एक से दूसरी जगह फल और सब्जी भेज सकेंगे. रेलवे किसानों को फलों व सब्जियों के परिहवन पर 50 प्रतिशत अनुदान देगी. किसान अब और कम लागत पर अपने उत्पाद नये मार्केट तक भेज सकेंगे. जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. ऑपरेशन ग्रीन योजना में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय को नोडल एजेंसी बनाया गया है.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के उप निदेशक श्याम सुंदर अग्रवाल ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. हालांकि किसान अधिसूचित की गयी सब्जियों व फलों पर ही इस योजना के तहत अनुदान का लाभ उठा सकते है.
ऑपरेशन ग्रीन योजना में फल और सब्जियों को शामिल किया गया है. इस 10 फलों में आम, केला, अमरूद, कीवी, लीची, पपीता, खट्टे फल, अनानास, अनार, कटहल शामिल है. जबकि, आठ सब्जियों में फ्रेंच बीन्स, लौकी, बैंगन, शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, मिर्च को शामिल किया गया है.
जिले के लीची किसानों को ऑपरेशन ग्रिन योजना से बड़ा फायदा मिलेगा. मुजफ्फरपुर से करीब एक हजार टन से अधिक लीची मुजफ्फरपुर से दूसरे राज्यों में भेजी जा रही है. मुजफ्फरपुर जंक्शन से हर वर्ष जयपुर, लुधियाना, मुंबई, अमृतसर, अहमदाबाद, पुणा सहित अन्य शहरों में लीची भेजी जाती है.
बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने बिहार लीची उत्पादक संघ व अन्य फल सब्जी उत्पादक संघ की मांग पर परिवहन पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है. यह किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है.