:: नये छह कॉलेजों का नाम पोर्टल पर जोड़ा गया, सभी में एलएलबी और प्री लॉ की पढ़ाई की स्वीकृति :: लॉ और प्री लॉ को मिलाकर करीब दो हजार हो गयीं सीटें, 16 को होगी प्रवेश परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है. बार काउंसिल की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इसी सत्र से छह नये कॉलेजों में दाखिला लिया जाएगा. इन कॉलेजों में प्री-लाॅ और एलएलबी कोर्स के संचालन की अनुमति दी गयी है. इसके बाद विश्वविद्यालय ने पोर्टल खाेल दिया है. 12 अक्टूबर तक छात्र-छात्राएं एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन कर सकते हैं. 16 अक्टूबर को परीक्षा होगी. बता दें कि छह नये कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ में 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इससे पूर्व विश्वविद्यालय में पांच कॉलेजों में एलएलबी के लिए 780 और प्री लॉ के लिए 480 सीटें निर्धारित थीं. नये कॉलेजों के जुड़ने के बाद एलएलबी में सीटों की संख्या बढ़कर 1140 और प्री लॉ में 840 सीटें हो गयी हैं. बता दें कि लॉ कोर्स की ओर स्टूडेंट्स के रूझान को देखते हुए नये कॉलेजों को कोर्स शुरू करने की अनुमति दी गयी है. पहली बार पोर्टल खुलने पर करीब दो हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. ———————————— लॉ के लिए अब 11 कॉलेजों का विकल्प 1. बिशुनपत देवी कॉलेज, वैशाली 2. सीआरके कॉलेज हाजीपुर, वैशाली 3. माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी 4. निशा कॉलेज काटाहरी सेठी वेस्ट चंपारण 5. शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन 6. एसएनएस विद्यापीठ इस्ट चंपारण 7. एमएस कॉलेज मोतिहारी 8. रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज 9. एसकेजे लॉ कॉलेज 10. श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर 11. इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है