अब नये फॉर्मेट में जारी किया जाएगा एमटेक का प्रमाणपत्र

अब नये फॉर्मेट में जारी किया जाएगा एमटेक का प्रमाणपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:57 PM

-अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पत्र भेजकर दिया निर्देश -अब एमटेक के ब्रांच के साथ स्पेशिलाइजेशन का भी होगा जिक्र

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी समेत एमटेक कोर्स का संचालन करने वाले सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की ओर से अब एमटेक का प्रमाणपत्र नये फॉर्मेट में जारी किया जाएगा. इसको लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से पत्र भेजा गया हैपरिषद के पॉलिसी एंड एकेडमिक प्लानिंग ब्यूरो के डायरेक्टर एंड ब्यूरो हेड दिनेश सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अब एमटेक की डिग्री पर मुख्य ब्रांच का नाम और उसके बाद स्पेशिलाइजेशन का भी जिक्र करना होगा. इसको लेकर संस्थानों को मॉडल फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है. कहा गया है कि संस्थानों को हर हाल में प्रमाणपत्र पर मुख्य ब्रांच का नाम और स्पेशिलाइजेशन को दर्ज करें. नई व्यवस्था इसी सत्र से लागू कर दी गयी है. कहा गया है कि एमटेक उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की डिग्री पर ब्रांच के साथ ही स्पेशिलाइजेशन स्पष्ट होने से उसकी पारदर्शिता बढ़ जाएगी. वे नौकरी के लिए साक्षात्कार के समय जब इसे प्रस्तुत करेंगे तो वहां भी स्पेशिलाइजेशन स्पष्ट होने पर उन्हें इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि पूर्व में जारी होने वाली डिग्री पर स्पेशिलाइजेशन का जिक्र नहीं होता था. ऐसे में एआइसीटीइ की ओर से इसको लेकर बदलाव किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version