Loading election data...

सदर अस्पताल में अब हर दिन रोस्टर के हिसाब से होगा ऑपरेशन

सदर अस्पताल में अब हर दिन रोस्टर के हिसाब से होगा ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 8:41 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी अस्पतालों में दवा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथालॉजी जांच के बाद अब ऑपरेशन भी हर दिन होगा. इसके लिये सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सर्जन को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सर्जन जब अस्पताल में उपलब्ध हैं तो कम सर्जरी क्यों हो रही है. हर दिन माइनर व मेजर दोनों तरह के ऑपरेशन के लिए मरीजों की तिथि निर्धारित करें. इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिये अलग से रोस्टर बनाया जाये और रोस्टर के अनुसार ही ऑपरेशन किया जाना चाहिए. इधर, सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजी की 100 से अधिक जांचें मुफ्त की जा रही है. इनमें ब्लड शुगर से लेकर तमाम जांचे शामिल हैं. ऑपरेशन के लिए गरीब परिवारों के मरीज ही सदर अस्पताल आते हैं. दिल के मरीजों के लिए होने वाली ईसीजी जांच व हेपेटाइटिस बी (एचसीबी) की भी जांच अब हर दिन होगी. हेपेटाइटिस बी की जांच में अभी दो तरह की व्यवस्था है. इसमें मातृ एवं शिशु अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की यह जांच होगी जबकि अन्य निजी अस्पतालों में इस जांच के नाम पर 100 रुपये शुल्क लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version