नेटवर्किंग कंपनी के केस की अब एक्सक्लूसिव स्पेशल रेप व पॉक्सो कोर्ट तीन में होगी सुनवाई
नेटवर्किंग कंपनी के केस की अब एक्सक्लूसिव स्पेशल रेप व पॉक्सो कोर्ट तीन में होगी सुनवाई
मुजफ्फरपुर. डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी में जॉब के नाम पर युवक व युवतियों के शोषण के मामले की सुनवाई एक्सक्लूसिव स्पेशल रेप व पॉक्सो कोर्ट-3 में होगी. इस कांड में जेल भेजे गये आरोपित गोपालगंज निवासी तिलक सिंह व उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी अजय प्रताप की जमानत अर्जी इसी कोर्ट में भेजी गयी है. दुष्कर्म के संवेदनशील मामलों की सुनवाई इसी कोर्ट में की जाती है. विशेष कोर्ट में गुरुवार को तिलक सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई की गयी. अहियापुर पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी समर्पित नहीं की है. इसलिए अब 10 जुलाई को इस केस के दोनों आरोपित तिलक सिंह व अजय प्रताप की जमानत अर्जी पर एक साथ सुनवाई होगी. इस दौरान सारण की पीड़िता भी कोर्ट पहुंची थी. हालांकि, तिथि बढ़ जाने के कारण उसने कोर्ट में कोई आवेदन नहीं दिया. इधर, कंपनी के एमडी मनीष सिन्हा ने अग्रिम जमानत के लिए वकील से संपर्क किया है. उसकी अग्रिम जमानत अर्जी भी कोर्ट में शीघ्र दाखिल की जा सकती है. दूसरी ओर मामले के अन्य आरोपितों के खिलाफ पुलिस की जांच धीमी हो गयी है. कोर्ट से केस डायरी का डिमांड होने पर पुलिस उसे तैयार करने में जुटी है. कांड के आईओ जीतेंद्र महतो ने बताया कि जल्द साक्ष्य व केस डायरी को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है