आशुतोष शाही हत्याकांड में अब एक अक्तूबर को होगी सुनवाई.

इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्जवल कुमार उर्फ अवनीश, बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:10 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में पूर्व से चार्ज के लिए बुधवार को तिथि निर्धारित थी. लेकिन आरोपित विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की ओर से कोर्ट में आरोप मुक्ति के लिए दाखिल आवेदन पर बहस नहीं हो सकी. इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए एक अक्तूबर को अगली तिथि निर्धारित की है. आशुतोष शाही हत्याकांड में प्रद्युमन कुमार शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, विक्रांत शुक्ला और शेरु अहमद पर एक साथ सेशन केस चल रहा था. वहीं इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्जवल कुमार उर्फ अवनीश, बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा है. इस केस की जांच कर रहे सीआइडी इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा ने सभी आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. अब इस केस में पटना व रांची के शूटर को लेकर सीआइडी जांच चल रही है. अब तक सीआइडी उसे चिह्नित नहीं कर पायी है. बता दें कि जुलाई 2023 में लकड़ी ढाई मोहल्ला में अधिवक्ता डॉलर के घर पर आशुतोष शाही की हत्या दो बाइक से पहुंचे चार शूटर ने कर दी थी. इसमें उनके तीन बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी. एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version