अब अंकपत्र पर रहेगा विषय का नाम

अब अंकपत्र पर रहेगा विषय का नाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:41 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक व पीजी के अंकपत्र के फॉर्मेट में बदलाव किया जायेगा. अब विवि से जारी होने वाले अंकपत्र में विषय के साथ ही स्पेशलाइजेशन का भी जिक्र होगा. यह बदलाव स्नातक से लेकर पीजी तक के अंकपत्र में किया जायेगा. पीजी के अंकपत्र में अबतक पेपर के नाम की जगह सीसी-1, सीसी-2 अंकित होता है. इससे छात्र को यह जानकारी नहीं मिलती कि पेपर-1 में उसने क्या पढ़ायी की. अंकपत्र के नये फॉर्मेट में अब इसका भी उल्लेख किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version