अब बढ़ेगी नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार, जानें क्या हो रहा बदलाव

नरकटियागंज : भले ही कोरोना काल में ट्रेनों के आवागमन पर ब्रेक लग गया है. चुनिंदा ट्रेने ही रुटों पर चलायी जा रही हैं, लेकिन रेलवे ने आपदा को अवसर में बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. आने वाले दिनों में रेल यात्रियों का सफर सुहाना बन सके और ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोत्तरी हो, इसको लेकर रेलवे की ओर से रेल पटरियों व स्लीपर बदलने का कार्य पूरा कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2020 9:19 AM

नरकटियागंज : भले ही कोरोना काल में ट्रेनों के आवागमन पर ब्रेक लग गया है. चुनिंदा ट्रेने ही रुटों पर चलायी जा रही हैं, लेकिन रेलवे ने आपदा को अवसर में बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. आने वाले दिनों में रेल यात्रियों का सफर सुहाना बन सके और ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोत्तरी हो, इसको लेकर रेलवे की ओर से रेल पटरियों व स्लीपर बदलने का कार्य पूरा कर लिया गया है.

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में नरकटियागंज व वाल्मीकिनगर के बीच रेल पटरी व स्लीपर बदलने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी गोरखपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रेल ट्रैक के प्वाइंट्स के कार्य को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. रेल पटरी, स्लीपर व प्वाइंट्स का कार्य होने के बाद इस रुट में ट्रेनों कि रफ्तार में बढ़ोत्तरी होगी. इससे जहां रेल यातायात सुगम होगा, वही गंतव्य तक पहुंचने में यात्रियों के समय की काफी बचत होगी.

नरकटियागंज व वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच करीब 71 किलोमीटर रेल ट्रैक तथा स्लीपर बदलने का कार्य कर लिया गया है. रेल पटरी और स्लीपर विभागीय आदेश के अनुसार लक्ष्य अवधि से लगभग ढाई महीने पहले पूरा किया गया है. रेल अधिकारियों का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब जो भी स्लीपर व पटरियों का कार्य किया गया है, उसकी क्षमता व मजबूती काफी बढ़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि नरकटियागंज, चमुआ, हरिनगर, बगहा व वाल्मीकिनगर स्टेशन यार्ड में क्राॅसिंग प्वाइंट्स का कार्य अभी किया जाना है. कार्य के प्रथम चरण में वाल्मीकिनगर यार्ड में प्वाइंट्स का कार्य आरंभ कर दिया गया है. अगले चरण में छोटे स्टेशनों के प्वाइंट्स का कार्य किया जाएगा.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version