रैगिंग रोकने के लिए जागरूकता जरूरी

आरडीएस कॉलेज में एनएसएस व एंटी रैगिंग सेल

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 8:46 PM

मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज में एनएसएस व एंटी रैगिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में एंटी रैगिंग वार्ता कैंपेन का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने रैगिंग को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताया. डॉ नीलिमा झा ने कहा कि रैगिंग भारत में पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है. एंटी रैगिंग सेल व छात्र मिलकर इसे रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. रैगिंग रोकने के लिए एंटी रैगिंग सेल बनायी गयी है. सेल के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज में रैगिंग की कोई शिकायत अबतक नहीं मिली है. आगे रैगिंग की घटना न हो इसके लिए छात्रों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मौके पर डॉ रमेश गुप्ता, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ राजीव, डॉ रजनीकांत पांडे, डॉ हसन रजा, डॉ अजमत अली, डॉ मनोज सिंह समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे. संचालन डॉ पयोली व धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललित किशोर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version