बिजली खपत बढ़ने के साथ फॉल्ट की संख्या में आयी तेजी
बिजली खपत बढ़ने के साथ फॉल्ट की संख्या में आयी तेजी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की तपीश बढ़ने के साथ बिजली खपत में तेजी आयी है तो दूसरी ओर बिजली के फॉल्ट की संख्या भी काफी बढ़ी है. सबसे अधिक ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत है. इसके बाद लोड बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर के एचटी लाइन के फ्यूज उड़ने व जंफर जलने की शिकायत मिल रही है. प्रतिदिन केवल शहरी क्षेत्र में 100 के आसपास फ्यूज काॅल की शिकायत मिल रही है. इसके अलावा मेंटेनेंस के शटडाउन में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. अभी गर्म हवा चल रही है. इस कारण दिन में कई जगहों पर पेड़ों की टहनी सटने से लाइन ट्रिप करती है. इसके बाद जहां पेड़ की टहनी सटती उस क्षेत्र का शट डाउन लेकर इस काम को कराया जाता है. इसको लेकर आधे से एक घंटे तक बिजली बंद होती है. प्रतिदिन इस तरह कई जगहों पर मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित होती है. कई बार दिन में अचानक से लोड बढ़ने पर एचटी लाइन भी ट्रिप कर जाती है. इसको लेकर बिजली आपूर्ति बाधित होती है. सबसे खराब स्थित ग्रामीण क्षेत्रों की है, जहां सुबह कटी बिजली सीधे शाम को आती है. शहरी क्षेत्र में तो फ्यूज कॉल आधे से एक घंटे में री-स्टोर कर लिया जाता है. ग्रामीण इलाकों में फ्यूज कॉल का समय तय नहीं है. यह बिजली ऑफिस से ट्रांसफॉर्मर की दूरी पर निर्भर करता है कि कितनी देर में फ्यूज कॉल बनेगा. ग्रामीण इलाकों में पीएसएस से पांच किमी के रेडियस में फ्यूज कॉल जल्द बनता, लेकिन अधिक दूरी होने पर पूरी रात वह नहीं बन पाता है. शुक्रवार को जिले के बिजली का लोड करीब 275 मेगावाट के करीब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है