नंबर योग्यता का पैमाना नहीं, कम अंक आने पर छोटा न करें दिल : डीएम

नंबर योग्यता का पैमाना नहीं, कम अंक आने पर छोटा न करें दिल : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 1:48 AM

केंद्रीय विद्यालय पहुंचे डीएम, टॉपर्स को किया सम्मानित मुजफ्फरपुर. केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के चेयरमैन सह जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन विद्यालय पहुंचे. उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. डीएम ने विद्यार्थियों से आगे की पढ़ाई की योजना पूछी और उन्हें कॅरियर के टिप्स भी दिये.कहा कि नंबर योग्यता का पैमाना नहीं है. कम नंबर आने पर दिल छोटा न करें. अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ें. मेहनत के बल पर भविष्य में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्राचार्य रूपाली परिहार ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक रहते हुए सतत् प्रयत्नशील रहना जरूरी है. डीएम ने बच्चों से संवाद किया. कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे बेहिचक आकर मिल सकते हैं. वे अपनी ओर से पूरी सहायता करेंगे. काॅमर्स की स्कूल टाॅपर वंशिका ने डीएम को बताया कि वह सीए बनना चाहती हैं. प्रिंस राज व देव प्रधान ने कहा कि वह आइएएस बनना चाहता है. इसपर डीएम ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए मार्ग बताया. उन्होंने एकेडमिक माहौल को लेकर प्राचार्य रुपाली परिहार से बात की. साथ ही बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी. प्रियांशु, कृति सिन्हा, काव्या मोदी, आयुष दिव्यम, केशव, आदित्य, श्री कृष्ण, आकिब, अंश, तेजस तरंग, जया श्री, शांभवी, कैवल्या कमल, उमर, लक्ष्य कुमार, अनंत कुमार समेत अन्य छात्रों को भी डीएम ने पुरस्कृत किया. मौके पर दोनों पाली के शिक्षक मनोज कुमार, डॉ राजकुमार, सोहेल आजम, धीरज, मनीष समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version