मुजफ्फरपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम, सीएस ने खुद की छापेमारी, दो अस्पताल सील
मुजफ्फरपुर में कई नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है कि देवरिया रोड स्थित बड़का गांव में चल रहे दो नर्सिंग होम पर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने शनिवार को छापेमारी की. दोनों नर्सिंग होम निबंधन प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाये.
मुजफ्फरपुर में कई नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है कि देवरिया रोड स्थित बड़का गांव में चल रहे दो नर्सिंग होम पर सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने शनिवार को छापेमारी की. दोनों नर्सिंग होम निबंधन प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाये. सीएस ने दोनों को तीन दिनों के अंदर अपने कार्यालय में निबंधन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने को कहा. सीएस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बड़का गांव में बिना निबंधन अवैध रूप से नर्सिंग होम चल रहा है. जांच के समय दोनों नर्सिंग होम के संचालक ने कहा कि मुख्य चिकित्सक अभी नहीं हैं. उनके पास ही निबंधन प्रमाण-पत्र है. दोनों को तीन दिनों के अंदर नर्सिंग होम का निबंधन पत्र लेकर आने को कहा गया है. तीन दिनों के अंदर वे कागजात नहीं दिखाते हैं, तो उनका नर्सिंग होम सील किया जायेगा.
अवैध ढंग से संचालित नर्सिंग होम होंगे सील
सीएस ने कहा कि जिले में अवैध नर्सिंग की पहचान के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए टीम भी गठित कर दी गयी है. जिस नर्सिंग होम के पास स्वास्थ्य विभाग से निबंधन नहीं होगा, उनका नर्सिंग होम सील किया जायेगा. जिले में कई नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी. हाल के दिनों में अवैध चल रहे नर्सिंग होम में मरीज के इलाज में कोताही के कई मामले सामने आए हैं. कुछ में तो मरीजों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है.