विशेष अभियान चलाकर म्यूटेशन के मामले का करें निष्पादन : डीएम

विशेष अभियान चलाकर म्यूटेशन के मामले का करें निष्पादन : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 12:02 AM

मुजफ्फरपुर.

सरकार के विकासात्मक, जन कल्याणकारी योजना व कार्यक्रम की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला व प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ की, जिसमें सभी अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने, ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य का निष्पादन करते हुए लक्ष्य हासिल करने के सख्त निर्देश दिये. म्यूटेशन की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि फरवरी से अब तक 82589 के निष्पादन हुए हैं. जनता के इस संवेदनशील समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी सीओ व डीसीएलआर को विशेष अभियान चलाकर तत्परता के साथ प्राथमिकता के तौर पर शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया. म्यूटेशन मामलों का ओवरऑल प्रतिशतता 94.95% रहा. वहीं धान अधिप्राप्ति में 64 लॉट सीएमआर जमा होना शेष है. इस पर डीएम ने स्पष्ट तौर बीडीओ व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक हर हाल में सीएमआर जमा करायें. वहीं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा में औराई व मुरौल प्रखंड से एससी कोटि में एक भी आवेदन नहीं आने का मामला सामने आया. जिले में 33 हेल्थ सब सेंटर के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने पर सीओ को तत्पर होकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास, बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन सह वर्कशेड, अजावनी द्वारा निर्मित भवन (कुल संख्या 83) का सर्वे रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया. अमीन के माध्यम से मापी कराकर एक सप्ताह के अंदर सर्वे रजिस्टर में इंट्री कराने का निर्देश दिया गया. 720 आवासन वाले डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु तीन एकड़ से 5 एकड़ जमीन का प्रस्ताव मोतीपुर बरूराज बांद्रा मीनापुर बोचहां को उपलब्ध कराने काे कहा गया. भूमि सर्वे की समीक्षा में सभी अंचल में शिविर कार्यालय स्थापित हो चुका है. इस पर डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि शिविर कार्यालय को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते हुए कार्यरत अवस्था में लायें. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने अवगत कराया कि जमीन सर्वे के दौरान वंशावली स्वघोषित देना है. फसल सहायता योजना के सारे आवेदन की जांच कर निष्पादन करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एडीएम आपदा मनोज कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सीएस डॉ अजय कुमार, डीइओ अजय कुमार सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, डीएसओ प्रभात कुमार, डीटीओ कुमार सत्येंद्र सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखंडों के पदाधिकारी वीसी से जुड़े हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version