शिक्षा भवन में निजी सुरक्षा गार्ड रखने पर विभाग की आपत्ति
शिक्षा भवन में निजी सुरक्षा गार्ड रखने पर विभाग की आपत्ति
-करीब सात लाख रुपये का होना है भुगतान-एजेंसी ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
मुजफ्फरपुर.
जिला स्कूल परिसर में स्थित शिक्षा भवन में निजी एजेंसी से सुरक्षा गार्ड रखने पर विभाग के स्तर से आपत्ति दर्ज की गयी. मामला संज्ञान में आने पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि शिक्षा भवन में निजी गार्ड को रखने के लिए किससे अनुमति ली गयी. पिछले वर्ष दिसंबर से शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय हाथी चौक पर स्थित शिक्षा भवन में ही संचालित किए जा रहे हैं.यहां अप्रैल से छह गार्ड रखे गये थे. शिक्षा विभाग ने जब आपत्ति दर्ज की तो अक्तूबर में उन्हें हटा दिया गया. इस बीच करीब सात महीने में सात लाख का बिल निजी एजेंसी ने शिक्षा विभाग को थमाया है. अब विभाग दुविधा में है कि इसका भुगतान किस मद से किया जाये. दूसरी ओर विभाग ने गार्ड रखने पर आपत्ति भी जता दी है. जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में सुरक्षा के मद में खर्च करने का अबतक कोई प्रावधान नहीं रहा है. इस कारण अबतक एजेंसी को भुगतान नहीं किया जा सका है. एजेंसी की ओर से शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि सात महीने का सात लाख रुपये का भुगतान बकाया है. यदि शीघ्र राशि का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षा भवन कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है