मझौली- चोरौत एनएच निर्माण में बाधा, डीएम को लिखा पत्र
मझौली- चोरौत एनएच निर्माण में बाधा, डीएम को लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एनएचएआइ द्वारा एनएच 527 सी मझौली चोरौत के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने को लेकर एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने डीएम को पत्र लिखा है. बताया है कि इसमें मुजफ्फरपुर से 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. कुछ स्थायी संचरण को हटाना है, इस कारण कार्य रूका हुआ है. पूर्व में इस संबंध में जानकारी दी गयी थी, जिसके बाद उनके निर्देश पर 16 जनवरी को एसडीओ पूर्वी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कटरा सीओ पूरी टीम के साथ स्थल पर पहुंचे. उन्होंने 20 जनवरी को अवस्थित संरचना को हटाने की तिथि निर्धारित की है. इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को फिर से निर्देशित करने और दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया है. ताकि स्थायी संरचना को हटाकर शेष निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराते हुए समाप्त कराया जा सके. सीतामढ़ी की ओर से कुछ जगहों पर पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, इसे शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि बागमती नदी पर पुल का निर्माण पूरा होने के साथ इस मार्ग को चालू किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है