गंडक काॅलोनी में आवासीय भवन से हटा कब्जा, विभाग ने लगाया ताला
गंडक काॅलोनी में आवासीय भवन से हटा कब्जा, विभाग ने लगाया ताला
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अवैध रूप से तिरहुत नहर प्रमंडल अंतर्गत रामदयालुनगर स्थित गंडक कालोनी में आवासीय भवन पर लेखा लिपिक के द्वारा किए गए कब्जा को खाली कराया गया. इसे हटाने के लिए दो दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. तिरहुत नहर प्रमंडल ने जिलाधिकारी को इससे अवगत कराते हुए इसे खाली कराने का अनुरोध किया था. उन्होंने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. इसके आलोक में दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सरकारी आवास को खाली कराया गया. विभाग की ओर से भवन में अपना ताला लगाया गया है. इसकी रिपोर्ट तिरहुत नहर अंचल के अधीक्षण अभियंता को भेज दी गयी. एसडीओ पूर्वी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई की गयी है. आवास खाली कराकर संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है. बता दें कि सेवानिवृत लेखा लिपिक सकरा गनियारी के राम विवेक सिंह को तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. आवास खाली नहीं करने पर काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले को लेकर पिछले दिनों विभाग के प्रधान सचिव ने रिपोर्ट मांगी थी. इसी के आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है