मिथिला के थर्ड एसी में सीटों पर कब्जा, यात्रियों के साथ गाली-गलौज
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या-13022 मिथिला एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रक्सौल से हावड़ा जाने वाली नियमित गाड़ी संख्या-13022 मिथिला एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. सोमवार को ट्रेन के थर्ड एसी, बी-8 कोच में बगैर टिकट के कुछ यात्रियों ने सीटों पर कब्जा कर लिया. कोच में मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर के कई यात्री सफर कर रहे थे. बरौनी के बाद सीटों पर कब्जा को लेकर विवाद शुरू हुआ. पहले से कन्फर्म सीट वाले यात्री अभिरुप भट्टाचार्य, सके अजहरउद्दीन सहित कई यात्रियों ने रेलमदद व के साथ अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि बगैर वैध टिकट के यात्रा करने वाले कुछ लोग सीटों पर कब्जा करने के साथ गाली-गलौज कर रहे है. टीटीई मामले को सुलझाने के बजाये कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही समझा रही है. यात्रियों ने शिकायत कर बताया कि आरपीएफ या जीआरपी की टीम नहीं पहुंची. लोग यात्रा करने में असुरक्षित महसूस कर रहे है. बताया कि बिना सुरक्षा के यात्रा करना चौंकाने वाला और असुरक्षित है, और भारतीय रेलवे के साथ यह अनुभव बेहद निराशाजनक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है