15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात

राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात

-पं. नेहरू स्टेडियम में 16 से 21 तक होगी प्रतियोगिता-आधा दर्जन जिलों की स्कूली छात्राएं लेंगी इसमें हिस्सा

मुजफ्फरपुर.

16 से 21 नवंबर तक पंडित नेहरू स्टेडियम में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी प्रतियोगिता के लिए अधिकारियों की तैनाती की गयी है़. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इन अधिकारियों की तैनाती अगले आदेश तक के लिए मुजफ्फरपुर में की है, ताकि प्रतियोगिता का आयोजन सफल हो सके. मुजफ्फरपुर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के पंकज कुमार ज्योति, पटना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कुमार, सौरभ कुमार व राजा कुमार नालंदा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश रंजन, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भोजपुर के दीपक यादव, जहानाबाद के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अविनाश कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय मरहौरा सारण की रंजना, मुजफ्फरपुर की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गुड़िया, खेल विभाग के लिपिक संजीव, विशाल, नालंदा के अनिरुद्ध, पटना के राष्ट्रीय खिलाड़ी सुधांशु रंजन, राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद व अल्पसंख्यक विकास विभाग की सुल्तानो बानो को मुजफ्फरपुर तैनात किया गया है. राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के आयोजन तक ये सभी मुजफ्फरपुर में बने रहेंगे. उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली इस राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका रग्बी खेल प्रतियोगिता में राज्य के आधा दर्जन जिलों की टीम हिस्सा लेगी. इस का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें