मुजफ्फरपुर. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक राज कुमार सिंह मेहरा ने मुजफ्फरपुर दरभंगा रोड के गायघाट विधान सभा क्षेत्र के चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सभी वाहनों का कड़ाई से जांच करने व आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जाकिर अली अंसारी व गठित विभिन्न दलों यथा सहायक व्यय प्रेक्षक, स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, विडियो निगरानी दल विडियो अवलोकन दल, लेखा दल की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्य व दायित्व से संबंधित दिये गये प्रशिक्षण एवं कार्य दायित्व के निर्वहन में आ रही कठिनाइयों के बारे में पूछा गया. व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत गठित विभिन्न दलों व उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल की तैयारियों व किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी. व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को बेहतर व प्रभावशाली ढंग से कार्य निष्पादन के संबंध में जरूरी सुझाव व दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है