मद्यनिषेध मामले की सुनवाई के लिए अफसरों को टास्क, 1470 वाद लंबित

मद्यनिषेध मामले की सुनवाई के लिए अफसरों को टास्क, 1470 वाद लंबित

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 1:36 AM

-डीएम ने कहा-15 दिन में शत प्रतिशत कर लें निपटारा मुजफ्फरपुर. मद्यनिषेध अधिनियम के अंतर्गत जब्त वाहन व सील की गयी संपत्ति से जुड़े वादों की सुनवाई और निष्पादन की गति बेहद सुस्त है. इस पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से इसे गंभीरता से लेकर 15 दिन के अंदर शत-प्रतिशत निपटाने का लक्ष्य दिया है. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने को कहा गया है.जिन पदाधिकारियों को सुनवाई कर निष्पादन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वे इस काम में रूचि नहीं ले रहे हैं. ऐसे में डीडीसी समेत विभिन्न पदाधिकारियों के कोर्ट में 1470 वाद लंबित हैं. जब्त वाहन से संबंधित लंबित वादों की संख्या न्यायालय वाद निष्पादित लंबित जिला दंडाधिकारी – 00 – 00 – 00 उप विकास आयुक्त – 40 – 08 – 08 नगर आयुक्त – 192 – 153 – 39 अपर समाहर्ता – 313 – 181 – 132 अपर समाहर्ता, आपदा – 140 – 97 – 43 जिला आपूर्ति पदाधिकारी – 20 – 10 – 10 एसडीओ पूर्वी – 122 – 98 – 24 डीसीएलआर पूर्वी – 67 – 06 – 61 वरीय उप समाहर्ता, राजस्व- 258 – 166 – 92 संपत्ति से जुड़े लंबित वाद की संख्या : कोर्ट – वाद – निष्पादित – लंबित समाहर्ता – 35 – 25 – 10 अपर समाहर्ता – 224 – 84 – 140 अपर समाहर्ता, आपदा – 200 – 14 – 186 जिला आपूर्ति पदाधिकारी – 81 – 00 – 81 एसडीओ पूर्वी – 179 – 86 – 93 एसडीओ पश्चिमी – 58 – 35 – 23 डीसीएलआर पश्चिमी – 65 – 40 – 25 वरीय उप समाहर्ता, राजस्व – 425 – 140 – 285

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version