ट्रेन में गीजर की डिमांड पर अधिकारियों को जवाब देना हुआ मुश्किल
ट्रेन में गीजर की डिमांड पर अधिकारियों को जवाब देना हुआ मुश्किल
-अमरनाथ एक्सप्रेस के यात्री ने मंत्रालय से कर दी शिकायत
मुजफ्फरपुर.
ट्रेन के प्रथम श्रेणी में सफर कर रहे यात्री ने नहाने के लिये गीजर की डिमांड कर दी, तो रेलमदद की टीम की मुश्किलें बढ़ गयीं. यह मामला भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 15097 का है. जिसमें बीते दिनों अमन उमंग प्रथम श्रेणी कोच में सफर कर रहे थे. उन्होंने रेल मंत्रालय व रेल मदद को टैग कर शिकायत की. बताया कि मैं प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहा हूं. ठंड अधिक है, लेकिन नहाने के लिए गीजर की व्यवस्था नहीं है. यात्री ने मुजफ्फरपुर में कोच स्टाफ से गीजर इंस्टॉल करने की बात कही, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. मामले में रेलवे सेवा व लखनऊ डीआरएम की ओर से त्वरित कार्रवाई की बात कही गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है