तेली समाज को सत्ता में मिले उचित भागीदारी

तेली समाज को सत्ता में मिले उचित भागीदारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:42 PM

तेली हुंकार रैली की सफलता को लेकर बैठक मीनापुर : प्रखंड तैलिक साहु सभा की बैठक रविवार को साहु पोखर अलीनेउरा में हुई. इसमें नौ फरवरी को मिलर स्कूल पटना में आहूत तेली हुंकार रैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. सभा के प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर प्रसाद ने अध्यक्षता की. संचालन प्रखंड प्रमुख राधिका देवी ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष साहु भूपाल भारती ने कहा कि तेलघानी आयोग का गठन शीघ्र किया जाये. व्यावसायिक आयोग का गठन शीघ्र किया जाये. लोकसभा, राज्ससभा, विधानसभा एवं विधान परिषद में तेली समाज को उचित भागीदारी दी जाये, ताकि बिहार मंत्रिमंडल में तेली समाज काे जगह मिल सके. मौके पर जिला पार्षद डाॅ ओमप्रकाश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अवध बिहारी गुप्ता पूर्व मुखिया, संजय साहु, सुबोध कौशिक, मुन्ना भारती, राजेंद्र साह, चन्देश्वर साह भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version