खतरे के निशान के निकट पहुंची बूढ़ी गंडक, लाल निशान के पार बागमती
खतरे के निशान के निकट पहुंची बूढ़ी गंडक, लाल निशान के पार बागमती
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक व बागमती नदी के जलस्तर में इजाफा जारी है. वाल्मीकि नगर बाराज से पिछले तीन दिनों से लगातार पानी छोड़ने से नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है.
बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान से एक मीटर कम है. वहीं बागमती खतरे के निशान एक मीटर से अधिक ऊपर में बह रही है. बूढ़ी गंडक का पानी पेटी व निचले इलाकों में बसे घरों में घुस गया है. वहां से लोग अपने जरूरत के सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने लगेे हैं.
झील नगर, सीढ़ीघाट, शेखपुर ढाब के बाद अब आश्रम घाट व लकड़ीढाई घाट के पास बसे मोहल्लों में पहुंच गया है.
शेखपुर ढाब में पानी घुसने से बस्ती के लोग अपने घर के पास निजी नाव का इंतजाम कर लिये हैं. जल संसाधन विभाग की टीम स्लुइस गेट और बांध के रेनकट वाले क्षेत्र जहां मरम्मत की गयी है इस पर नजर बनाये हुए हैं.
इधर, बागमती नदी लगातार लाल निशान से ऊपर की ओर बह रही है. औराई व कटरा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. करीब चालीस वार्ड में बाढ़ का पानी अब तक प्रवेश कर चुका है. जहां से लोग पलायन कर सुरक्षित स्थान पर जा चुके हैं. बांध के अंदर आने वाले इलाकों में धान की फसल डूब गयी है.
posted by ashish jha