बरुराज थाना क्षेत्र के छिपुलिया गांव में हुई घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज थाना क्षेत्र के छिपुलिया गाोव में जमीन विवाद को लेकर जलेश्वर राम की पी-पीटकर हत्या कर दी गयी़ घटना शनिवार को हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक की बहू इंदु देवी ने बताया कि उसका पड़ोस के ही लंगट राम से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. शनिवार को उसके ससुर बैठे थे. तभी दोनों में कहासुनी हुई. फिर लंगट राम ने उन्हें धक्का देकर पुल से नीचे गिरा दिया. इसके बाद लाठी से पीटने लगा. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन रविवार को शव लेकर घर पहुंचे. फिर पुलिस को सूचना दी. पोस्टमार्टम कराने का आग्रह करने पर एसआइ शैलेन्द्र कुमार पहुंचे और शव को अस्पताल भेज दिया. हालांकि उक्त मामले में अबतक पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत थाने को नहीं दी गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. शिकायत के आलोक में आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है