कांटी में आम का बागीचा देखकर लौट रहे वृद्ध की लू लगने से मौत

कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी के कलवारी निवासी 65 वर्षीय मुक्तेश्वर चौधरी की गुरुवार को लू लगने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:12 PM

रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के कलवारी गांव में हुई घटना बगीचा से लौटते समय खेत में गिरकर छटपटाने लगे वृद्ध प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड की रामनाथ धमौली पूर्वी के कलवारी निवासी 65 वर्षीय मुक्तेश्वर चौधरी की गुरुवार को लू लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह में स्नान-पूजा के बाद खाना खाकर वे आम के बगीचा में घूमने के लिए बोलकर घर से निकले थे. उसके बाद शाम को घास काटने वाली महिलाओं के शोर मचाने पर लोग पहुंचे और पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि दोपहर में वह लोग नदी की दूसरी तरफ घास काट रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति आम के बगीचा से निकला और खेत में गिरकर छटपटाने लगा. सभी महिला दौड़कर गिरे हुए व्यक्ति के पास पहुंची और पेड़ की छांव में ले गयी़ शोर मचाने पर आसपास के बगीचा में रखवाली कर रहे लोग जमा हो गये.मुक्तेश्वर चौधरी की पहचान कर लोगों ने उनके परिजन को सूचना दी. बड़े पुत्र जविप्र के दुकानदार (डीलर) राजीव कुमार और छोटे पुत्र वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राम बालक चौधरी पहुंचे. सभी आनन-फानन में मुक्तेश्वर चौधरी को उठाकर घर लाए और ग्रामीण चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया. परंतु चिकित्सक ने देखते ही मुक्तेश्वर चौधरी को मृत घोषित कर दिया. दरवाजे पर पहुंचे बगीचा के देखभाल करने वालाें ने बताया कि दोपहर में मुक्तेश्वर चौधरी बगीचा में घूमने के बाद घर के लिए चल दिये़ कुछ समय बाद ही महिलाओं का शोर सुनकर वहां पहुंचने पर मुक्तेश्वर चौधरी को गिरा देखकर छाया में ले गये और परिजनों को सूचना दी. राजीव चौधरी ने बताया कि उनके शरीर, हाथ और गला पर लू की चपेट में आने से फफोला जैसा निकल गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version