Muzaffarpur News : हर्ट अटैक से वृद्ध की मौत, लोगों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया बंधक

Muzaffarpur News : सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव में सोमवार को मो अकबर (57) की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 2:39 AM

Muzaffarpur News : लाेन की राशि के लिए फाइनेंस कर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद गांव में सोमवार को मो अकबर (57) की हर्ट अटैक से मौत हो गयी. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद लाेन की राशि वसूली करने आये फाइनेंस कर्मी को लोगों ने बंधक बना लिया.

Muzaffarpur News : लाेन अधिक होने के कारण इएमआइ की राशि जमा नहीं कर पा रहे थे

परिजनों ने फाइनेंस कर्मी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण मौत होने का आरोप लगाया. वहीं मृतक की पत्नी आसमा खातून ने बताया कि पति गांव-गांव घूमकर मलाई बर्फ बेचने का काम करते थे. वे अपने एवं परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर करीब एक दर्जन माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब पांच से सात लाख रुपये लाेन ले रखे थे.

लाेन अधिक होने के कारण इएमआइ की राशि जमा नहीं कर पा रहे थे. इस कारण फाइनेंस कर्मी घर पर आकर लाेन की राशि (इएमआइ) देने के लिए दबाव देता था. कई फाइनेंस कर्मियों ने गाली-गलौज भी की थी एवं परिवार के सदस्यों को उठाकर ले जाने की धमकी देता था.

पत्नी ने बताया कि सोमवार को फाइनेंस कर्मी को रुपये जमा करने का समय था. लेकिन रुपये नहीं थे. इस कारण फाइनेंस कर्मी के पहुंचने से पहले ही तनाव के कारण हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर की ताज़ा खबरें : click here

वहीं घटना के बाद पहुंचे फाइनेंस कर्मी को लोगों ने बंधक बना लिया़ कुछ ग्रामीणों ने लोगों को समझा-बुझाकर बंधक बनाये गये फाइनेंस कर्मी को मुक्त करा दिया. बाद में बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों ने शव को मिट्टी दे दी़.

Also Read : Muzaffarpur News : सिलौत में ट्रैक पर रखा पत्थर, गुजरी इंटरसिटी, तेज आवाज से दहशत में यात्री

Next Article

Exit mobile version