पिलखी पुल से वृद्ध ने बूढ़ी गंडक नदी में लगायी छलांग
बूढ़ी गंडक नदी पर बने पिलखी पुल से एक वृद्ध ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे नदी में छलांग लगा दी. घटना के वक्त राहगीरों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया़ उसके बाद भी वृद्ध ने बीच पुल से नदी में छलांग लगा दी.
देर शाम तक वृद्ध को नहीं खोज पायी एसडीआरएफ की टीम प्रतिनिधि, बंदरा बूढ़ी गंडक नदी पर बने पिलखी पुल से एक वृद्ध ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे नदी में छलांग लगा दी. घटना के वक्त राहगीरों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया़ उसके बाद भी वृद्ध ने बीच पुल से नदी में छलांग लगा दी. घटनास्थल पर पड़े कुर्ते की जेब से मुखिया द्वारा निर्गत पहचान पत्र से उनकी पहचान पियर गांव के चन्देश्वर ठाकुर के पुत्र 62 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में की गयी है. रामपुर महिनाथ के प्रत्यक्षदर्शी मो शाहिद ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति बीच पुल पर आकर किनारे बैठ गया. उसके बाद उठ कर पुल के दूसरे किनारे पर गया. कुछ देर खड़ा रहने के बाद कपड़ा उतार कर नदी में छलांग लगाने लगा. राहगीरों द्वारा उसे नदी में कूदने से रोकने का काफी प्रयास किया गया. उसके बाद भी वह नदी में कूद गये. राहगीरों ने कूदते देख शोर मचाया़ इसपर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रामपुरदयाल पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मोना ने बताया की राजकुमार ठाकुर शांत स्वभाव के थे. उनकी नदी में नहाने की आदत थी. रोज अलग-अलग घाट पर नहाने चले जाते थे. आज यहां पहुंच गये. घटना की सूचना सकरा थाना और मुरौल सीओ को दी गयी. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. भतीजा कुणाल कुमार ने बताया कि दो भाइयों में वे बड़ा और अविवाहित थे. नहाने के दौरान वे नदी में डूब गये हैं. एसडीआरएफ की टीम दो बोट से नदी में डूबे राजकुमार की खोज में जुट गयी. शाम तक उनकी बरामदगी नहीं हो सकी है. मुरौल की सीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. खोजबीन के बाद भी वृद्ध का पता नहीं चल सका है. अगले दिन फिर खोजबीन होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है