रास्ते के विवाद में हथौड़ा से वार कर बुजुर्ग की हत्या
रास्ते के विवाद में हथौड़ा से वार कर बुजुर्ग की हत्या
मुजफ्फरपुर.काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक रोड में हथौड़ा से मारकर बुजुर्ग शंभु साह (65) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रास्ते के विवाद में पुरानी रंजिश में शंभु साह की हत्या की गयी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी रौशन कुमार उर्फ टंटू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया गया है. वहीं, फरार दूसरे आरोपी आदित्य कुमार उर्फ झुन्नू की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को दामूचक रोड में खबड़ा निवासी साइकिल सवार बुजुर्ग शंभु साह के सिर पर हथौड़ा से हमला किया गया था. पुलिस पहले सदर अस्पताल वहां से रेफर किये जाने के बाद एसकेएमसीएच पहुंचायी. लेकिन, नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजन बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गये. वहां, इलाज के दौरान शंभु ने दम तोड़ दिया. पुत्र ने बेता थाने में अपने पिता की हत्या के संबंध में फर्द बयान दर्ज कराया था. इसमें खबड़ा के रौशन कुमार व आदित्य कुमार उर्फ झुन्नू पर हत्या करने का आरोप लगाया. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. दारोगा राजबल्लभ प्रसाद के नेतृत्व के विशेष टीम ने छापेमारी करके एक आरोपी रौशन कुमार कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है