पीजी में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए अधिसूचना जारी
पीजी कोर्स की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए ऑन-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. निर्णय के तहत 29 मार्च तक ऑन-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. बीआरएबीयू की ओर से सोमवार को पीजी में बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की गयी. जिसमें अब तक किसी कारणवश नामांकन के लिए आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थी पीजी विभाग या काॅलेज में सीट रिक्त रहने की स्थिति में आनलाइन आवेदन के बाद नामांकन करा सकेंगे. साथ ही पूर्व में आवेदन में बदलाव के लिए विद्यार्थियों को एडिट का भी विकल्प मिलेगा. वहीं विषय परिवर्तन करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन किसी भी प्रायोगिक विषय में नहीं किया जाएगा. डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि ऑन-स्पॉट नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. इसी आधार पर अब काॅलेजों से लेकर पीजी विभागों में नामांकन की प्रक्रिया होगी. विभिन्न विषयों में बची हुई सीटों पर नामांकन सामान्य सीट के रूप में किया जाएगा. किसी भी काॅलेज या पीजी विभाग में जहां सीट रिक्त हैं, वहां विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. वहीं विषय बदलने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित परिनियम को ध्यान में रखना होगा. इसका पालन सभी पीजी विभागों से लेकर काॅलेजों को करना अनिवार्य है. वहीं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का भी नामांकन पीजी कोर्स में होगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है. बदले हुए विषय में नामांकन से पहले सभी पीजी विभाग और काॅलेज इसका ध्यान रखेंगे कि अभ्यर्थी के पूर्व के ऑनलाइन आवेदन पहले एडिट कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

