20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व की रात शहर में 50 बाइक से सायरन बजाते हुए पुलिस करेगी गली- गली गश्ती

छठ पर्व की रात शहर में 50 बाइक से सायरन बजाते हुए पुलिस करेगी गली- गली गश्ती

बंद घरों में चोरी की घटना ना हो इसके लिए थानेदारों को कराया अलर्टशहर के नये बसे कॉलोनियों में पुलिस टीम पैदल करेगी गश्ती

मुजफ्फरपुर.

शहर में छठ पर्व की रात बंद घरों में चोरी की वारदात ना हो इसको लेकर 50 बाइक से सायरन बजाकर गश्ती करेगी. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने शहरी थाने में डायल 112 की जितनी भी बाइक मिली है, उनसे पूरी रात गली- मोहल्लों में सायरन बजाकर गश्ती करने का निर्देश दिया है. साथ ही जिन – जिन थानों में बाइक की संख्या कम है, वहां भी निजी बाइक से भी गश्ती करने को लेकर निर्देश दिया है. सिटी एसपी ने शहर के अहियापुर, सदर, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, बेला, नगर, ब्रह्मपुरा थानेदार को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. जिन गलियों में पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंचेगी वहां पैदल ही जाकर गश्ती करने को कहा है. साथ ही जो लोग अपना घर बंद करके गांव छठ मनाने जा रहे हैं, उनसे पुलिस ने अपील की है कि इसकी सूचना पर अपनी नजदीकी थाने में दे ताकि पुलिस आपके गली में गश्ती करती रहेगी. इसके अलावा अपने घर पर किसी रिश्तेदार या परिचित को रख दे. सायरन और सीसीटीवी कैमरा भी लगाकर रखें. जानकारी हो कि छठ पर्व के दौरान चोर शहर में काफी एक्टिव रहते हैं. बंद घरों को निशाना बनाते हैं. ऐसे में इस साल चोरी की घटना ना हो इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें