साहेबगंज :: पिकनिक व बर्थडे मनाने के बहाने ले जाकर तलवार से किया हमला

पिकनिक व बर्थडे मनाने के बहाने ले जाकर तलवार से किया हमला

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:21 PM

युवक की हालत नाजुक, एसकेएमसीएच से किया गया पटना रेफर बंगराघाट पुल के नीचे ले जाकर दिया घटना को अंजाम साहेबगंज. बंगरा निजामत निवासी स्व उबनारायण राय की पत्नी ललिता देवी ने उसी गांव के कृष्ण कुमार, ऋषि कुमार, अशोक कुमार व विकास कुमार पर उनके पुत्र विवेक कुमार को बहला-फुसलाकर बंगराघाट पुल के नीचे ले जाकर तलवार व फरसा से मारने काट देने का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया गया है कि बीते एक जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे कृष्ण कुमार अन्य आरोपितों के साथ उनके घर पहुंचा एवं पिकनिक व बर्थ डे मनाने की बात कहकर उनके पुत्र विवेक कुमार को अपने साथ बंगराघाट पुल के नीचे ले गया. वहां पर आरोपितों ने उनके पुत्र की हत्या करने की नीयत से तलवार व फरसा से उसके सिर पर मार दिया़ कुछ लोगों ने उनके पुत्र को लहूलुहान देखकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया व उन्हें घटना की सूचना दी. सीएचसी में चिकित्सक ने उनके पुत्र का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच से पटना रेफर कर दिया, जहां उनका पुत्र जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. जानकारी हो कि बीते एक जनवरी को कुछ युवक घायल विवेक कुमार को सीएचसी पहुंचाकर भाग गये थे. उन युवकों ने बाइक दुर्घटना में घायल होने की बात कही थी, जबकि ग्रामीणों ने केक काटने के दौरान हुई मारपीट में घायल होने की बात बतायी थी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version