मुखबिरी के शक पर अपराधियों ने प्रभात को मारी तीन गोली, स्थिति गंभीर, पीएमसीएच रेफर
मुखबिरी के शक में अपराधियों ने छपरा(Chhapra) जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं.
छपरा. मुखबिरी के शक में अपराधियों ने छपरा (Chhapra) जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मार दी. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. गोली लगने से जख्मी युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. युवक के रीढ़ में गोली फंसी हुई है. इसको देखते हुए छपरा सदर अस्पताल ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान प्रभात मांझी के रुप में हुई है. वो तरैया थाना क्षेत्र के तरैया बाजार में रहता है. आस पास के लोगों ने घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रभात को मुखबिरी के शक पर गोली मारी गई है.
इस मामले में जख्मी के भाई विजेंद्र माझी ने बताया कि गांव के कुछ अपराधियों को शक था कि उसका भाई प्रभात पुलिस की मुखबिरी कर रहा है. जिसके कारण अपराधियों ने उसे गोली मारी है. हालांकि इस मामले में जख्मी युवक का बयान दर्ज नहीं हो सका है. लेकिन उसके द्वारा गोली मारने वाले तीन बदमाशों का नाम पुलिस के समक्ष बताया गया है.
अपराधियों ने मारी तीन गोली
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी प्रभात मांझी ने पुलिस को बताया कि गांव के दो तथा एक अन्य अपराधी ने उसे गोली मारे हैं. वे लोग पुलिस का मुखबिरी करने के शक में मुझे गोली मारा है. इधर, छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विशाल कुमार ने बताया कि जख्मी युवक का उपचार के क्रम में एक्सरे कराया गया तो पता चला कि अपराधियों ने उसे तीन गोली मारे हैं. एक गोली उसके दाहिने बाजू में लगी है, दूसरी गोली उसके सीने को छेदती हुई निकल गई है और तीसरी गोली उसके रीढ़ की हड्डी के समीप फंस गई है. इसी कारण से प्रभात को पटना पीएमसीएच में रेफर किया गया है.