किशोर की हत्या का एक नामजद गिरफ्तार, दो साथियों के नाम बताये

सरैया थाना क्षेत्र में सरैया मोती चौक अंबिका भवानी विद्यालय के समीप गुरुवार को एक झाड़ी से मिले चंदन कुमार (15) के शव मामले में पुलिस सफलता के काफी करीब पहुंच चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:34 PM

आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, लेन-देन का था विवाद प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया मोती चौक अंबिका भवानी विद्यालय के समीप गुरुवार को एक झाड़ी से मिले चंदन कुमार (15) के शव मामले में पुलिस सफलता के काफी करीब पहुंच चुकी है. वहीं पिता द्वारा गुमशुदगी के अगले दिन बुधवार को दिये आवेदन के आधार पर नामजद विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में विशाल ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ साथ ही अपने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले में पूछे जाने पर पुलिस अनुसंधान बाधक होने को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. चंदन की हत्या में व्हाइटनर सहित अन्य प्रकार के नशापान का कारण सामने आया है. चंदन व्हाइटनर के नशापान का आदि था तथा उसके शव के आसपास से व्हाइटनर के खाली डब्बे भी बरामद किये गये थे. स्थानीय लोगों ने भी घटनास्थल को एकांत स्थान होने के कारण नशेड़ियों का अड्डा बताया था. वहीं सूत्रों से 8000 रुपये के लेनदेन के मामले में भी हत्या की बात सामने आ रही है. चंदन की हत्या उसके दोस्तों द्वारा गले को गमछा से दबाकर किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस ने महमदपुर बाया से विशाल के दो अन्य नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये एक किशोर ने ही चंदन के घर से गमछा मांगकर लाया था, जिससे चंदन की हत्या की गयी. साथ ही दो अन्य दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि मंगलवार की शाम घर से विशाल के साथ निकला चंदन जब रात में घर नहीं आया तो घर वाले खोज करने लगे. रात में ही विशाल से परिजनों ने पूछा तो अनभिज्ञता जतायी. बुधवार को परिजनों ने विशाल को आरोपित करते हुए सरैया पुलिस को आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन विशाल ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा. वहीं गुरुवार को चंदन का शव झाड़ी से मिलने के बाद सख्ती से पूछताछ करने पर घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम बताया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version