तुर्की में धंसना में दबने से एक बच्चे की मौत, चार की स्थिति गंभीर
तुर्की में धंसना में दबने से एक बच्चे की मौत, चार की स्थिति गंभीर
महारानी स्थान में खेलने के दौरान हुई घटना, मची अफरातफरी एसकेएमसीएच व निजी क्लिनिक में घायलों का चल रहा इलाज प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड के तुर्की महारानी स्थान के समीप बुधवार की दोपहर धंसना गिरने से एक बच्चे की दबकर मौत हो गयी और चार बच्चों की हालत गंभीर है. सभी का इलाज एसकेएमसीएच व निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी़ बताया गया कि तुर्की महारानी स्थान पोखर के समीप पांच बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच खेलते-खेलते बच्चे पोखर की तरफ चले गये. इस दौरान धंसना गिरने से सभी बच्चे धंसना (मिट्टी) में दब गये. चिंताजनक स्थिति में सभी को एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां दिनेश भगत के 13 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ चुनमुन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, धंसना गिरने से जख्मी नीरज भगत के पुत्र प्रीतम कुमार (13) , संजय भगत के पुत्र आदित्य कुमार (10), प्रमोद भगत के पुत्र राकेश कुमार (15), नीरज के पुत्र सत्यम कुमार (6) का इलाज चल रहा है. कई बच्चों के पैर टूटे हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच व निजी क्लिनिक में चल रहा है. जन सुराज पार्टी के युवा नेता संजीव चौधरी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. वहीं मृतक की मां पुनीता देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं एसकेएमसीएच में बच्चों का हालचाल लेने विधायक मुन्ना यादव पहुंचे और बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने पर नाराजगी जताते हुए मैनेजर को फटकार लगायी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है