15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े होने के शक में पताही से एक हिरासत में

लौरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े होने के शक में पताही से एक हिरासत में

मुजफ्फरपुर. दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर शांतनु शिवम की गोपालगंज में गिरफ्तारी के बाद बुधवार तड़के एसटीएफ की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के पताही में छापेमारी की. यहां से मयंक नाम के युवक को हिरासत में ली है. छापेमारी में गोपालगंज पुलिस भी साथ थी. उसे पूछताछ के लिए पुलिस ले गयी है. बताया जाता है कि एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस को एक फोटो हाथ लगा है, जिसमें मयंक ग्लोक पिस्टल लेकर खड़ा है. पुलिस को शक था कि वह भी लौरेंस विश्वोई गिरोह से जुड़ा है. देर रात तक पुलिस की अलग अलग टीम मयंक से पूछताछ करने में जुटी थी. उसका आपराधिक इतिहास भी मुजफ्फरपुर पुलिस से लिया गया है. उस पर सदर थाना सहित अन्य थानों में केस दर्ज है. छानबीन में यह भी बात सामने आयी कि मयंक का एक फोटो संपादित कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसी कारण उसे पुलिस ने पकड़ा है. — चार ग्लोक पिस्टल के साथ पकड़ा गया था शांतनु गायघाट थाना क्षेत्र के बोआरी डीह निवासी शांतनु शिवम को गोपालगंज पुलिस ने चार ग्लोक पिस्टल के साथ पकड़ा था.उसके साथ राजस्थान का भी शूटर पकड़ा गया था. दोनों मिठाई में डिब्बे चार पिस्टल छिपा कर मुजफ्फरपुर ला रहे थे. दोनों बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. शांतनु का लोकल कनेक्शन एसटीएफ की टीम खंगाल रही है. स्थानीय पुलिस भी शूटर शांतनु शिवम के परिजनों से लंबी पूछताछ की है. वहीं, गायघाट थाने की पुलिस शांतनु के राजस्थान जाने से पहले इलाके के किस- किस लड़के से करीबी दोस्ती थी इसके बारे में जानकारी जुटा रही है. शांतनु लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ने के बाद गायघाट या जिले के किसी और लड़के से तो गिरोह से जुड़ने के लिए संपर्क नहीं किया था. इस बिंदु पर भी जिला पुलिस की विशेष टीम व बिहार एसटीएफ जांच कर रही है. एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर के अनुसार शूटर शांतनु शिवम का गायघाट थाने में कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पुलिस ने जब स्थानीय स्तर पर छानबीन की है तो पता चला है कि उसका पारिवारिक स्थिति भी आर्थिक रूप से कमजोर है. —- एक साल पहले मजदूरी करने राजस्थान गया था शांतनु वह करीब एक साल पहले राजस्थान कमाने के लिए गया था. वहां, कैसे व किस तरह से लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा इसकी जांच अब गोपालगंज पुलिस करेगी. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग ने उत्तर बिहार समेत नेपाल बॉर्डर तक अपना शूटर तैयार कर लिया है. पिछले एक साल में इस गैंग के द्वारा जो भी वारदात को अंजाम दिया गया है, उसका तार मुजफ्फरपुर , पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज समेत कई जिलों से जुड़ा है. यहां से लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटरों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें