Loading election data...

अहियापुर में गिट्टी-बालू दुकान से एक लाख रुपये की चोरी सीसीटीवी वायरल

गल्ला को तोड़ उसमें रखे हुए एक लाख रुपए चुरा लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:04 PM

अहियापुर के मिठनपुरा में एक गिट्टी और बालू की दुकान से चोरों ने गल्ला काटकर एक लाख रुपये चुरा लिए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दुकान के मालिक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान खेल कर दुकान के पीछे गये थे, इसी बीच एक अज्ञात चोर आया और दुकान में घुस कर गल्ला को तोड़ उसमें रखे हुए एक लाख रुपए चुरा लिये. जब वह अपने दुकान में आये तक देख की गल्ला खुला हुआ है और उसके रखे पैसे गायब है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी, तो पता चला कि चोर ने बड़ी चतुराई से गल्ला काटकर पैसे चुराये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का लगा बैनर एसकेएमसीएच में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जगह-जगह बैनर लगाये गये. यह बैनर जन स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा लगवाया गया, जिसमें बताया गया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को राहत मिलेगी.जन कल्याण स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि किसी भी अस्पताल में मरीज या उनके परिजनों द्वारा हंगामा करना या डॉक्टर के साथ मारपीट करना भी अपराध है. अब सभी अस्पतालों में सूचनापट्ट पर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बैनर-पोस्टर लगाने से पहले जन स्वास्थ्य कल्याण समिति द्वारा एमसीएच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव डॉ. एलबी सिंह ने एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा को भी पोस्टर-बैनर भेंट किया. कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. मनीष, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रतिमा, हॉस्पिटल मैनेजर संजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version