मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले अंडरग्राउंड सीवरेज वर्क के कारण कंपनीबाग की एक लेन को अगले 20 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि कंपनीबाग कमिश्नरी के दूसरे गेट से लेकर सदर अस्पताल मोड़ होते हुए नगर आयुक्त आवास मोड़ तक एक लेन बंद रहेगी. इस बीच सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के साथ सड़क के बीचों-बीच खुदाई कर मेनहोल बनाया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी करते हुए एजेंसी को सदर अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड को बंद कर काम करने को कहा है. जब तक कंपनीबाग सदर अस्पताल मोड़ ब्लॉक रहेगा, तब तक वैकल्पिक मार्ग के जरिये लोग आवाजाही कर सकते हैं. सदर अस्पताल रोड से आने व जाने के लिए नगर आयुक्त आवास, टाउन हॉल सिटी पार्क के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस रोड में भी सीवरेज की पाइपलाइन बिछायी गयी है. इससे रोड की स्थिति जर्जर हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है