मुजफ्फरपुर: जिले के खाली पड़े 39 पैक्सों के उपचुनाव के लिए एक अगस्त को वोट डाले जायेंगे. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 18 से 20 जुलाई तक नामांकन होगा. 21 व 22 जुलाई का नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. 24 जुलाई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. एक अगस्त को मतदान होगा. इसी दिन या अगले दिन दो जुलाई को परिणाम की घोषणा की जायेगी. सात अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.
450 मतदाताओं पर ही एक मतदान केंद्र की स्थापना होगी. सुबह 6.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा. 450 मतदाताओं के आधार पर जिन नये मतदान केंद्रों की स्थापना होगी, उनके लिए पैक्स को कोई अतिरिक्त निर्वाचन शुल्क नहीं देना होगा. अतिरिक्त मतदान केंद्र पर निर्वाचन व्यय का वहन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से किया जायेगा. एक दिन पूर्व मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया जायेगा.
इसके अलावा बैलेट बॉक्स व सैनिटाइज करने योग्य अन्य सामग्रियों को भी सैनिटाइज किया जायेगा. मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को मास्क और डिस्पोजेबल ग्लब्स उपलब्ध कराये जायेंगे. मतदान केंद्र पर प्रवेश करने पर उनके हाथों को साबुन-पानी से धोने की व्यवस्था की जायेगी.