12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: मुजफ्फरपुर में देखने जा रहे मेला तो जान लें ट्रैफिक चार्ट, 22 रूटों पर लागू होगी वन-वे व्यवस्था

Durga Puja: मुजफ्फरपुर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बस बैरिया से जीरोमाइल होते हुए दूसरे जिले में जाएगी तथा एनएच दरभंगा मोड़, सुधा डेयरी चांदनी चौक होते हुए बैरिया वापस आएगी.

Durga Puja: दुर्गा पूजा में 12 अक्तूबर तक मुजफ्फरपुर शहर के यातायात को नियंत्रण करने के लिए 22 रूट में वनवे लागू किया गया है, ताकि आवागमन नियंत्रित रहे और लोगों को असुविधा ना हो. वहीं शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इस संबंध में डीएम जिला सुब्रत कुमार सेन द्वारा आदेश जारी करते हुए एसडीओ, डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी को इसके अनुपालन के निर्देश दिये गये हैं. पूजा के दौरान सबसे अधिक भीड़ देवी मंदिर के पास होती है, इसको लेकर हरिसभा चौक से दोपहिया से लेकर सभी वाहन व रिक्शा का आवागमन बंद रहेगा. हरिसभा चौक से देवी मंदिर रोड में केवल पैदल प्रवेश रहेगा. देवी मंदिर के पास वाच टावर, पानी टंकी चौक के पास पार्किंग रहेगी.

यह रहेगा रूट

  • महेशबाबू चौक से जूरनछपरा की ओर वाहन आयेगी, कोई भी वाहन जूरनछपरा से महेशबाबू चौक की ओर नहीं जायेगी. डीएम आवास मोड़ से इमलीचट्टी होते हुए माडीपुर पुल व महेशबाबू चौक की ओर वाहन जायेगी, वापस इस रूट में नहीं आयेगी.
  • पानी टंकी चौक (मिठनपुरा थाना अन्तर्गत) के पास जो भी बेरिकेटिंग लगायी गई है वह अस्थाई है (खुलने / लगने वाली) है. उसी रास्ते वीआईपी, मजिस्ट्रेट, पुलिस की गाड़ी का आवागमन देवी मंदिर रोड में होगा.
  • हरिसभा चौक के पास बैरिकेटिंग है, दो पहिया से लेकर सभी वाहन देवी मंदिर रोड में नहीं जायेंगे, केवल पैदल रास्ता जारी रहेगा.
  • कल्याणी चौक से देवी मंदिर की ओर जाने वाले बाइक, रिक्शा आदि छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा मिठनपुरा होकर पानी टंकी चौक पर जायेगी. जहां पार्किंग के बाद वहां से देवी मंदिर पैदल जायेंगे.
  • मुखर्जी सेमिनरी स्कूल रोड के दक्षिणी छोर (देवी मंदिर की ओर बैरिकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • एलआईसी लेन के दक्षिणी छोर (देवी मंदिर की ओर बैरिकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से सवारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. लेन के उत्तर छोर (अमर सिनेमा रोड) पर भी अस्थायी बैरिकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. दक्षिणी छोर के पास रोड पर मंदिर के उत्तर तरफ 12 फीट ऊंचा एक टावर यातायात व विधि-व्यवस्था नियंत्रण को रहेगा. जिसमें मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती रहेगी.
  • देवी मंदिर से पहले गुरुद्वारा के सटे पूरब व पश्चिम तरफ बैरिकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • देवी मंदिर रोड से पश्चिम विमेन्स होस्टल रोड के पश्चिम तरफ बैरिकेटिंग लगी रहती है तथा उस ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • देवी मंदिर रोड से पश्चिम तरफ स्थित रज्जू साह लेन उत्तरी छोर पर भी बैरिकेटिंग लगाई जायेगी.
  • केदारनाथ रोड से कल्याणी चौक की ओर जाने वाली गाड़िययां कल्याणी व मोतीझील की ओर जा सकती, लेकिन जवाहरलाल रोड से नहीं जायेगी.
  • सूतापट्टी मोड़ से टावर तरफ जाने वाली वाहन सुतापट्टी मुख्य बाजार होकर मस्जिद मोड़ से सरैयागंज टावर मेन रोड में निकलेगी.
  • मस्जिद चौक से कोई भी वाहन सुतापट्टी व बैंक रोड में प्रवेश नहीं करेगी.
  • अखाड़ाघाट पुल की तरफ से सरैयागंज टावर की तरफ जाने वाले वाहनों को तेजपाल चौक से सिकन्दरपुर स्टेडियम, रानी सती मन्दिर, करबला मोड़ होते हुए कंपनीबाग जायेगी.
  • थाना चौक से कोई भी वाहन कल्याणी चौक की ओर नहीं जायेगी, बल्कि थाना चौक से तिलक मैदान जवाहरलाल रोड होकर कल्याणी चौक की ओर जायेगी.
  • अघोरिया बाजार से हरिसभा चौक जाने वाले वाहन आमगोला फ्लाई ओवर होकर हरिसभा चौक से बायें होकर कल्याणी चौक की ओर जायेगी. किसी भी परिस्थिति में वाहन हरिसभा चौक से आगे नहीं जायेगी.
  • गोला दुर्गा स्थान के पंकज मार्केट की ओर से जानेवाले वाहन पंकज मार्केट के सामने दक्षिण तरफ आदर्श विद्या मंदिर होकर जवाहरलाल रोड में निकलेगा. पंकज मार्केट से टावर की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेंगे, लेकिन टावर से पंकज मार्केट की ओर जा सकते हैं.
  • मूर्ति विर्सजन के दिन अखाडाघाट पुल के उत्तरी ओर से यातायात नियंत्रण हेतु जीरोमाईल की तरफ से वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा तथा तेजपाल चौक की ओर से वाहनों को अखाड़ाघाट पुल की ओर नहीं जायेंगे.
  • कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगी, केवल सरकारी बस (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम) गोबरसही चौक से माड़ीपुर पुल होते हुए सरकारी बस स्टैंड (बिहार राज्य पथ परिवहन निगम) तक आयेगी व उसी रास्ते से जायेगी.
  • पुरानी बाजार नाका से गोला रोड दुर्गा मंदिर की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा, बल्कि पुरानी बाजार नाका से बायें तरफ मुड़ कर प्रभात सिनेमा मोड़ से होकर छाता बाजार चौक जायेगी.
  • कृष्णा टॉकिज के सामने दक्षिण गोला बांध रोड से कोई भी वाहन गोला पेट्रोल पंप की ओर नहीं आयेगी.
  • कच्ची पक्की चौक, रामदयालु गुमटी गोबरसही चौक, पावर हाउस चौक, बैरिया गोलम्बर, जीरोमाईल, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा चौक, देवी मंदिर से हरिसभा चौक तक अखाड़ाघाट उत्तरी भाग में ड्राप गेट लगाकर बैरिकेटिंग लगाकर भारी वाहन को शहर में प्रवेश रोका जायेगा.
  • बैरिया बस स्टैण्ड से खुलने वाली बस जो दरभंगा, मधुबनी जाती है, वे सभी जिरोमाईल अहियापुर चौक होते हुए जाएगी और जो सीतामढ़ी जाती है, वे सभी जीरोमाईल मेडिकल ओवरब्रीज होते हुए जायेगी. लेकिन उक्त जिले से आने वाली कोई भी बस जीरोमाइल से नहीं आयेगें. सभी बस सुधा डेयरी मोड़ चांदनी चौक बैरिया गोलंबर होते हुए बैरिया बस स्टैण्ड आयेंगी.

इस भी पढ़ें: गांधी मैदान में डांडिया महोत्सव का उद्घाटन करेंगे डीएम

Bihar Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें