-नगर थाने की विशेष टीम ने सिवान से किया गिरफ्तार-मोतिहारी व सिवान में भी कर चुका है लाखों की ठगी मुजफ्फरपुर. ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन के नाम पर शहर की आधा दर्जन से अधिक ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं से ठगी करने के मास्टर माइंड अंशु कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी सिवान जिला के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र अंज्ञेया गांव से की गयी है. पुलिस ने उसके पास से ठगी की घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन व तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अंशु कुमार सिंह प्रोफेशनल ठग है. उसके द्वारा मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण व सिवान में भी ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह जिस होटल में ठहरता था वहां बिना बिल चुकता किये ही झांसा देकर फरार हो जाता था. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नई बाजार की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका पूजा उप्पल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी इसमें बताया था कि ब्यूटी कांटेस्ट के आयोजन के नाम पर महिलाओं से दो- दो हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत दी गयी थी. इस ठग की गिरफ्तारी के लिए नगर थाने के अपर थानेदार राजकुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने सिवान जिला स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी करके उसको दबोच लिया है. अंशु कुमार सिंह ने जिन- जिन महिलाओं से ठगी की है उनका अलग से आवेदन लेकर मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी ठगी करके काफी लग्जीरियस लाइफ जीता है. उसका मुख्य काम महिलाओं को ब्यूटी कांटेस्ट के झांसे में लेकर उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो से पांच हजार रुपये की ठगी करना. फिर, जिस डेट पर प्रतियोगिता का आयोजन होना तय किया जाता है, उससे एक या दो दिन पहले मोबाइल ऑफ करके फरार हो जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है