एलएलबी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
एलएलबी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
:: 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकते अभ्यर्थी :: पांच कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ को मिलाकर कुल 1260 सीटों पर होना है नामांकन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एलएलबी और प्री लाॅ में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. विद्यार्थी 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन लेने के बाद प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कॉलेजों में जाे छात्र आवंटित किए जाएंगे. उन्हीं का नामांकन लेना है. कॉलेजों में निर्धारित सीटों की संख्या और फीस का विवरण भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. सभी कॉलेजों को मिलाकर एलएलबी और प्री लॉ में कुल 1260 सीटें निर्धारित हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि वे निर्धारित शुल्क ही छात्र-छात्राओं से लेेंगे. बता दें कि कई महीने से छात्र-छात्राएं एलएलबी और प्री लॉ में नामांकन के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार केंद्रीकृत नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. पिछले सत्र में भी केंद्रीकृत प्रक्रिया हुई थी, लेकिन तब तक कई कॉलेजों ने अपने स्तर से ही छात्रों का नामांकन ले लिया था. इस वर्ष विश्वविद्यालय ने आवंटित विद्यार्थियों का ही नामांकन लेने का निर्देश दिया है. इस प्रकार होगा कॉलेजों की फीस एसकेजे लाॅ कालेज में एलएलबी और प्री लॉ के लिए 300-300 सीटें निर्धारित हैं. दोनों ही कोर्स के लिए छात्रों को प्रति वर्ष 42-42 हजार रुपये फीस देने होंगे. एमएस लॉ काॅलेज मोतिहारी में एलएलबी के लिए 120 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा. इस कॉलेज में प्रतिवर्ष 12,500 रुपये फी लिया जाएगा. आरपीएम लाॅ काॅलेज में एलएलबी के लिए निर्धारित 180 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसके लिए 38 हजार रुपये फी निर्धारित है. इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी की 60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा. इसका फी 37,500 रुपये प्रति वर्ष होगा. श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज में एलएलबी के लिए 120 सीटें और प्री लॉ के लिए 120 सीटें हैं. एलएलबी के लिए 37,500 और प्री लॉ के लिए 32,500 रुपये फी प्रतिवर्ष देना होगा. एलएलबी कोर्स तीन वर्षों का और प्री लॉ कोर्स पांच वर्षों का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है