सरकारी स्कूलों में बच्चों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी

सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत जिले के सभी छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. विभागीय आदेश के बाद आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों की हाजिरी इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से बनेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:01 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत जिले के सभी छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी. विभागीय आदेश के बाद आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों की हाजिरी इ-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से बनेगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि इ-शिक्षाकोष पर 75 प्रतिशत उपस्थिति हाेने पर ही अब छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. अबतक मेधा साॅफ्ट पोर्टल पर अपलोड उपस्थिति की रिपोर्ट को आधार मानकर ही अबतक छात्र-छात्राएं योजनाओं का लाभ लेते रहे हैं. नयी व्यवस्था लागू हाेने के बाद बच्चों के स्कूल आने-जाने का डाटा भी विभाग के पास संरक्षित रहेगा. इससे स्कूल के संचालन की समयावधि के बारे में भी पता चलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर जिले के सभी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों का डेटा संग्रहित किया जा रहा है. बिना आधार कार्ड वाले बच्चों की फंसेगी उपस्थिति सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है. जन्म प्रमाणपत्र व अन्य कारणों से उनका आधार नहीं बन सका है. ऐसे स्टूडेंट्स का नाम इ शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी बनने की स्थिति में इन स्टूडेंट्स को परेशानी हाेगी. शत-प्रतिशत नामांकित बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपडेट होने के बाद ही ऑनलाइन हाजिरी प्रभावी हो सकेगी. न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही बच्चों को योजना का लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version