परीक्षा अवधि में कॉलेजों में चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के कारण कॉलेजों में फिजिकल मोड में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:56 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा के कारण कॉलेजों में फिजिकल मोड में कक्षाओं का संचालन नहीं हो सकेगा. केंद्र पर परीक्षार्थियों के इतर अन्य विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ऐसे में पठन-पाठन को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को लेकर दिशानिर्देश दिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि विवि के स्तर से इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ ही इसकी रिपाेर्ट भी आधिकारिक इमेल आइडी पर भेजना है. विवि से कहा गया है कि पीजी का सत्र विलंब से चल रहा है. इंटर से मैट्रिक की परीक्षा में एक महीने तक कॉलेजों में कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. इससे सत्र और पिछड़ जायेगा. ऐसे में सत्र को नियमित करने और सिलेबस को पूरा करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जायेंगी.

परीक्षाएं भी होंगी प्रभावित

बीआरएबीयू में लगातार परीक्षाएं होनी है. इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं को लेकर मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी व पश्चिम चंपारण में विभिन्न कॉलेजाें को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ऐसे में स्नातक, पीजी समेत अन्य कोर्स की परीक्षाएं प्रभावित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version