कोर्ट में फैसला व आदेश आते ही उसी दिन ऑनलाइन कॉपी
कोर्ट में फैसला व आदेश आते ही उसी दिन ऑनलाइन कॉपी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब कोर्ट का ऑर्डर देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. फैसला व आदेश आते ही उसी दिन ऑनलाइन कर दिया जाएगा. जमानत, अग्रिम जमानत या अन्य किसी तरह के मामले में कोर्ट के आदेश या किसी वाद में दिए गए फैसले की कॉपी पक्षकार ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकेंगे. अब ऑर्डर देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. इसके साथ ही वर्ष 2015 से अब तक 25 हजार ऑर्डर ऑनलाइन अपडेट होना शेष है. इसे भी शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा. सभी ऑर्डर को अपलोड करने के लिए मुजफ्फरपुर जिले को हाईकोर्ट से 45 स्कैनर मुहैया कराए गए हैं. इसके लिए बनाई गई टीम अभियान चलाकर काम करेगी. जिला स्तर पर एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जिससे हर दिन के ऑर्डर व जजमेंट के अपलोड किए जाने की मॉनिटरिंग की जायेगी. इसके लिए मंगलवार को न्यायालय की कंप्यूटर कमेटी ने सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर, पेशकार आदि कोर्ट कर्मियों के साथ वर्कशॉप कर जानकारी भी दी है. कंप्यूटर कमेटी के सदस्य एडीजे आठ प्रवीण कुमार सिंह, सब जज सह एसीजेएम संदीप कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रिंस भारती और सिस्टम अफसर स्मित कुमार ने संबंधित कर्मियों को बताया है कि हाईकोर्ट के आदेश और जिला जज के निर्देश पर कोर्ट के सभी आदेश और फैसले को ऑनलाइन अपलोड करने के लंबित कार्य अभियान चलाकर पूरे किए जायेंगे. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर से हर दिन के फैसले व आदेश को अपलोड किए जाने की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. अब कोई भी पक्षकार या वकील ई-कोर्ट ऐप पर भी इसे आसानी से देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है